armaan malik become father 5th time: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के घर हाल ही में तीन बच्चों का आगमन हुआ है। बीते दिनों अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके कुछ कुछ बाद यूट्यूबर की पहली पत्नी भी जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। 4 बच्चों के पिता बनने के बाद अरमान मलिक अब पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं।
ब्लॉग में अरमान, कृतिका और पायल तीनों खुश नजर आ रहे हैं। कृतिका अपनी प्रेग्नेंसी की गुड़न्यूज सबसे पहले अरमान को देती है फिर अपने पूरे परिवार को बताती है। कृतिका के इतनी जल्दी दूसरी बार मां बनने पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं।