दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ ने कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (15:28 IST)
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को महाराष्ट्र पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार किया था। हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया।


अब इस मामले में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ ने कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है। हिंदुस्तानी भाऊ के वकील महेश मुल्या ने मुंबई की अदालत के सामने एक हलफनामा दायर किया है। जिसमें अपना पक्ष रखते हुए कहा गया है कि हम कोर्ट से बिना शर्त के माफी मांगते हैं, हमारा मकसद किसी तरह से दंगे फैलाना नहीं था। 
 
हम तो सिर्फ छात्रों का समर्थन करना चाहते थे। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल किया गया है। हम आगे भी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में हिंदुस्तानी भाऊ और इकरार खान पर आईपीसी की धारा 353, 332, 427, 109, 114, 193, 145,146,149, 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को छात्रों ने 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। हजारों छात्रों ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। 
 
पुलिस को यह बात पता चली थी कि हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धारावी इलाके में जमा होने की अपील की थी। हालांकि हिंदुस्तानी भाऊ ने विरोध प्रदर्शन के बाद बिना शर्त माफी भी मांगी थी और नुकसान भरपाई करने के लिए भी तैयार थे। कोर्ट ने हिंदुस्तानी भाऊ को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है। 

यह भी पढ़िए : 
फिल्म पाकीज़ा के 50 साल: पाकीजा और मीनाकुमारी के बारे में कई अनसुने किस्से 
 
अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म आला वैकुंठपुरमुलु की फिल्म समीक्षा 
 
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी 
 
2021 की टॉप 10 web series
 
जैकी श्रॉफ के बारे में ऐसी बातें जो कर देंगी दंग 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी