शादी के 32 साल बाद अरुणा ईरानी का खुलासा, नहीं पता था पहले से शादीशुदा थे पति कुकू कोहली

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (12:18 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने फिल्मों ने निगेटिव किरदार निभाकर जबदस्त लोकप्रियता हासिल की हैं। अरुणा ईरानी पिछले 5 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अरुणा ईरानी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को ज्यादा नहीं पता है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने अपने पति कुकू कोहली के बारे में कई खुलासे किए हैं। अरुणा ने शादी के 32 साल बाद अपने पति के बारे में ऐसी बात बताई है जिससे कभी खुद वह भी अनजान थीं। अरुणा ने बताया कि उनके पति पहले से शादीशूदा थे। 
 
अरुणा और कुकू कोहली की शादी 1990 में हुई थी। उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 40 साल थीं। अपने पति के साथ शुरूआती रिश्ते को याद करते हुए उन्होंने बताया कि, उनका रिश्ता फिल्म के सेट पर खटपट के दौरान शुरू हुआ था, जो बाद में रोमांस में बदल गया था। 
 
अरुणा ईरानी ने बताया कि, जब मैं और कुकू मिले थे, तब वो पहले से शादीशुदा थे और उनकी बेटियां भी थीं। लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था। इसलिए मैंने भी इस रिश्ते को आगे बढ़ा लिया था। मैंने कभी उनकी पत्नी के बारे में बात नहीं की, लेकिन अब इसलिए कर रही हूं, क्योंकि कुछ महीने पहले ही उनका निधन हो गया है।
 
बता दें कि अरुणा ईरानी ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक दिलचस्प रोल किए। अरुणा ईरानी बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में धमाकेदार डांस किया है। 'थोड़ा रेशम लगता है' और 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' जैसे सुपरहिट गानों में अरुणा का डांस कौन भूल सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी