बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में इंडस्ट्री के कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में 'बैंड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
रिकॉर्डिंग के दिलजीत और आर्यन शाहरुख को वीडियो कॉल भी करते हैं, जिस पर किंग खान मजाकियां अंदाज में कहते हैं, 'अब आर्यन भी फेमस हो जाएगा।' वीडियो के आखिर में जब दिलजीत ने आर्यन की अंग्रेज़ी वोकल्स सुनीं तो वह चौंक उठे और बोले— 'नो वे, ये आपने गाया है?'
इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, दिलजीत पाजी को दिल से शुक्रिया और बड़ी सी झप्पी। आप बहुत ही काइंड और स्वीट इंसान हैं। उम्मीद करता हूं कि आर्यन ने आपको ज्यादा तंग नहीं किया होगा। लव यू।