खबरों के अनुसार जब आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में थे तो उनकी काउंसलिंग की गई थी। जहां उन्होंने एनसीबी को भविष्य में बेहतर इंसान बनने का वादा किया। अगर आरोपी शातिर मुजरिम है तो उसके साथ कड़ा रुख अपनाया जाता है। लेकिन अगर कोई पहली बार ड्रग्स ले रहा है या फिर उसका आदी हो गया तो उसकी काउंसलिंग कर उसे ड्रग्स से दूर रखने पर जोर देती है।
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। आर्यन इन दिनों जेल में बंद है।