रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

जिस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतज़ार था वह अब खत्म होने हो गया है। जी हां, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। 
 
वैसे तो अक्षय कुमार का नाम सुनकर ऐसे हीरो की इमेज बनती है, जो किसी भी रोल में आसानी से फिट हो जाए। बस, ऐसा ही कुछ बेहतरीन काम हमारे सुपरस्टार अक्षय ने इस फिल्म में भी किया है, जिसमे वे विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर देख कोई एक अलग ही दुनिया में चला जाए, जरा सोचिए जब फिल्म रिलीज होगी तब क्या होगा। वैसे ट्रेलर देखकर कोई फिल्म की कहानी का अंदाजा तो नहीं लगा सकता है। रजनीकांत 2.0 में साइंटिस्ट और रोबोट के डबल रोल में नज़र आएंगे, जो कि काफी मजेदार होगा। 
 
इस फिल्म की शूटिंग 3D कैमरे से की गई है जो की तारीफे काबिल है। ट्रेलर देखकर ही पता लगाया जा सकता है की फिल्म में जो विजुअल इफेक्‍ट्स दिए गए हैं उनका कोई तोड़ नहीं। इस फिल्म में वीएफएक्स श्रीनिवास मोहन ने दिए हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के बेहद ज़ोरदार स्पेशल इफेक्ट्स डिज़ाइन किए थे। अब बस इंतज़ार है तो फिल्म रिलीज होने का।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी