वेटरन के रीमेक में सलमान खान के रोल का हुआ खुलासा

सलमान खान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के लिए भी फिल्में करते हैं। उनके लिए वे बॉडीगार्ड नामक फिल्म कर चुके हैं। इस समय 'भारत' फिल्म कर रहे हैं जो कुछ दिनों बाद ईद पर रिलीज ही होने वाली है और अब अगली फिल्म की भी प्लानिंग बन गई है। 
 
अतुल ने हिट फिल्म 'वेटरन' के हिंदी में बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। यह एक दक्षिण कोरियाई मूवी है जो 2015 में रिलीज हुई थी। सलमान ने भी यह फिल्म देखी है और उन्हें यह पसंद आई। इसके बाद अतुल ने सलमान को यह फिल्म करने के लिए राजी कर लिया। 
अतुल ने फिल्म में सलमान के रोल का भी खुलासा कर दिया है। अतुल के अनुसार सलमान इस फिल्म में एक जासूस के रोल में दिखाई देंगे जिसे अपराधियों के एक समूह की तलाश है।  
 
अतुल के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसे भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा और इस लार्जर देन लाइफ मूवी का बजट बहुत ज्यादा होगा। 
 
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद अन्य कलाकारों को चुना जाएगा। अतुल और सलमान इस समय 'भारत' में व्यस्त हैं। इसके बाद वे वेटरन के हिंदी रीमेक की प्लानिंग करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी