शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था। विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा है, 'मैथ जीनियस, शकुंतलादेवी की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं 'मानव कंप्यूटर' की सच्ची कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। एक छोटे शहर की भारतीय लड़की, जिसने दुनिया को तूफान से उड़ा दिया।
शकुंतला देवी को उनकी अविश्वसनीय रूप से तेज गणना करने की क्षमता की वजह से 'मानव कंप्यूटर' भी कहा जाता था। हालांकि उन्हें कभी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1982 के 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में भी जगह दिलाई।