बॉक्स ऑफिस पर Avengers Endgame का कैसा रहा पहला दिन?

भारत में 2845 स्क्रीन्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज है और आमतौर पर ऐसी दीवानगी लिए फिल्मों को चार से साढ़े हजार स्क्रीन्स में रिलीज किया जाता है। लेकिन इस फिल्म के निर्माता ने केवल उन्हीं सिनेमाघरों को चुना जहां पर 2के प्रोजेक्शन की व्यवस्था थी। निश्चित रूप से फिल्म के कलेक्शन इससे प्रभावित होंगे। 
 
जहां तक ओपनिंग का सवाल है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग ली है। 2019 में ऐसी ओ‍पनिंग किसी भी फिल्म को नहीं मिली है। शहरों में ज्यादातर मल्टीप्लेक्स में शुरुआती तीन दिनों के टिकट लगभग बिक चुके हैं। वीकडेज़ में भी फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। 
 
जहां तक पहले दिन के आंकड़े का सवाल है तो यह 45 करोड़ के आसपास है। अधिकृत नंबर अभी आना है। एक हॉलीवुड मूवी का भारत में यह जबरदस्त प्रदर्शन है। जिस तरह से यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटा रही है उससे यह बात साफ है कि यह भारत में सर्वाधिक व्यवसाय करने वाली हॉलीवुड मूवी बनने वाली है। 
 
इसके पहले यह कीर्तिमान पिछले साल रिलीज हुई अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के नाम था। जिसने लगभग 222 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी