अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है और नए कीर्तिमान बनाए हैं। इस फिल्म को पूरे भारत में शानदार सफलता मिली है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 31.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 30.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 32.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 20.52 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 20.34 करोड़ रुपये, छठे दिन 11.75 करोड़ रुपये और सातवे दिन 9.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

ALSO READ: 102 नॉट आउट : फिल्म समीक्षा
 
पहले सप्ताह में भारत में इसके सभी वर्जनों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 156.64 करोड़ रुपये रहा है। ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो यह 200.82 करोड़ रुपये रहा। पहले सप्ताह में भारत में यह किसी भी हॉलीवुड मूवी का सर्वाधिक कलेक्शन है। 
 
भारत में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड मूवी 'द जंगल बुक' है। इस फिल्म ने 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगी। संभव है कि दूसरे सप्ताह की समाप्ति के बाद यह फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी