सुपरस्टार शाहरुख खान को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। अभिनेता को यह उपाधि शुक्रवार को प्रदान की गई और इसका मकसद उनके द्वारा वंचित बच्चों की मदद करने और एमईईआर फाउंडेशन के जरिए महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए उनके काम को पहचान देना था। इसके अलावा उन्हें यह डिग्री मनोरंजन उद्योग में दिए गए उनके योगदान के लिए दी गई है।
शाहरुख ने यहां एक समारोह के दौरान दर्शकों से कहा कि यह पुरस्कार उसके लिए नहीं है, जो एमईईआर फाउंडेशन ने किया है बल्कि यह पुरस्कार उन महिलाओं के साहस को दिया गया है, जो अन्याय, गैरबराबरी और निर्दयता के खिलाफ खड़ी होती हैं। शाहरुख यहां भारतीय फिल्म महोत्सव-मेलबोर्न के 10वें संस्करण के मौके पर शहर में आए हुए हैं।