बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मच-अवेटेड फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर जनता में काफी उत्साह बना हुआ है। आयुष्मान की ये फिल्म गे लव स्टोरी पर है, जिसमें उन्होंने होमोसेक्सुअल लड़के का किरदार निभाया है। ऐसे में फिल्म को विदेशी मुल्कों में बैन कर दिया गया है।
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के अलावा अहम किरदार में जीतेंद्र कुमार गजराज राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनुऋषि चड्ढा और नीरज सिंह है। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है।