आयुष्मान ने कहा, मेरे सभी गाने मेरे कॉलेज के वर्षों के दौरान बनाए गए थे चाहे वह पानी दा रंग, सद्दी गली, मिट्टी दी खुशबू हो। ये मैंने मेरे दोस्त रोचक के साथ रचना की। ये गाने तब लिखे गए थे जब मैं कॉलेज में था और अब रिलीज हो रहे हैं। उस वक्त मैं कॉलेज में थिएटर कर रहा था, हम अपनी लाइनें लिखते थे हमारी थिएटर के लिए अपनी कहानियां भी लेकिन अब हमारे पास इतना समय नहीं है।