इस वजह से आयुष्मान खुराना अब नहीं लिखते गाने

रविवार, 22 मई 2022 (13:14 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'अनेक' को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष्मान एक अच्छे एक्टर के साथ अच्छे सिंगर भी हैं। उन्होंने कई सुपरहिट गाने कंपोज किए। लेकिन कुछ समय से आयुष्मान ने गाने लिखना बंद कर दिया है। जिसे लेकर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 
हाल ही में आयुष्मान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा कि उन्होंने गाने लिखना क्यों छोड़ दिया तो एक्टर ने इसका कारण बताया। 
 
आयुष्मान ने कहा, मेरे सभी गाने मेरे कॉलेज के वर्षों के दौरान बनाए गए थे चाहे वह पानी दा रंग, सद्दी गली, मिट्टी दी खुशबू हो। ये मैंने मेरे दोस्त रोचक के साथ रचना की। ये गाने तब लिखे गए थे जब मैं कॉलेज में था और अब रिलीज हो रहे हैं। उस वक्त मैं कॉलेज में थिएटर कर रहा था, हम अपनी लाइनें लिखते थे हमारी थिएटर के लिए अपनी कहानियां भी लेकिन अब हमारे पास इतना समय नहीं है।
 
अनेक की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस एंड्रिया केविचुसा हैं। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। यह फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी