बादशाहो का अमिताभ बच्चन की 'दीवार' से कनेक्शन

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों में गुजरे जमाने के हिट गानों को नया रूप देकर शामिल का चलन सामने आया है। ताजे उदाहरण हैं शाहरुख खान की रईस का 'लैला मैं लैला', फिल्म ओके जानू का 'हम्मा हम्मा', काबिल का 'सारा जमाना'। 
 
यह ट्रेंड अजय देवगन की आने वाली फिल्म बादशाहो में भी अपनाया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की फिल्म 'दीवार' का 'कह दूं तुम्हें' गाना शामिल किया जा रहा है। फिल्म में यह गाना ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी पर दिखेगा। इस गाने को हाल ही में फिल्माया गया है और यह काफी अच्छा बन पडा है। 
 
अजय देवगन के अलावा, फिल्म में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। इसमें विद्युत जामवाल और इलियाना डीक्रुज भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक मिलन लथुरिया हैं और यह 1 सितंबर को रिलीज होगी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें