टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को लेकर बनाई गई फिल्म 'बागी' 2016 में प्रदर्शित होकर सफल रही थी। फिल्म की सफलता के बाद से ही इसका दूसरा भाग बनाए जाने की चर्चा चल पड़ी। अब घोषणा भी हो गई है और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो गया है। बागी 2 में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर इस बार अहमद खान संभालेंगे। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टुडियोज़ द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें