कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन वे अपनी फिल्म के बजाय बल्कि तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ के लिए ज्यादा चर्चा में हैं। हाल ही में अहमद खान ने अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजीब कॉन्सप्ट वाली फिल्म बताते हुए कहा था कि क्या एक थप्पड़ यह डिसाइड करेगा कि कपल साथ में रह सकता है या नहीं? उनके इस कैजुअल बयान को कई मीडिया हाउस ने अपनी हेडलाइन बनाई, जिसके बाद अहमद खान को अनुभव सिन्हा को फोन करके समझाना पड़ा कि उनका मकसद उनकी फिल्म का अनादर करना नहीं था।
अहमद खान ने कहा, “मैंने ‘थप्पड़’ नहीं देखी है। मैं अपनी फिल्म बनाने में व्यस्त हूं। इसलिए जब मुझे ‘थप्पड़’ के बारे में पूछा गया तो मुझे सिर्फ यह कहना चाहिए था कि मैं टिप्पणी नहीं कर सकता। इसके बजाय मैंने कह दिया कि एक थप्पड़ से शादी कैसे टूट सकती है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं नहीं समझ सकता। क्योंकि मैं अपनी पत्नी या किसी को भी थप्पड़ मारने के बारे में नहीं सोच सकता। यह कुछ ऐसा है कि अगर मैं आपसे सूमो कुश्ती के बारे में पूछूं, तो क्या आप जवाब दे पाएंगे? नहीं? आप जवाब देने की कोशिश भी नहीं करेंगे। ‘थप्पड़’ के बारे में पूछे जाने पर मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए था।”
अहमद खान ने माना कि उन्होंने अनुभव सिन्हा से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, “अनुभव और मैं काफी पुराने दोस्त हैं। हम उस समय से दोस्त हैं, जब वे ‘कैश’और ‘तुम बिन’ जैसी कमर्शियल फिल्में बनाया करते थे। मुझे वे फिल्में बहुत पसंद थीं। अब वह जीवन बदलने वाली फिल्में बना रहे हैं। मैं उनके कामों की बहुत प्रशंसा करता हूं। मैंने उन्हें कॉल किया और उन्हें कहा कि यह सिर्फ एक गलतफहमी है। इसके बाद वे हंसने लगे।”