बागी 3 के लिए ट्रेनिंग लेने टाइगर श्रॉफ जाएंगे सीरिया

बागी और बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। बागी 2 के रिलीज होने के पहले ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बागी 3 बनाने की घोषणा कर दी थी। फिल्म में लीड रोल एक बार फिर टाइगर श्रॉफ ही निभाएंगे। 
 
निर्देशक अहमद खान इस बार फिल्म के एक्शन के लेवल को और ऊंचा ले जाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। अहमद खान को पता चला है कि सीरिया में कई ट्रेनिंग कैम्प्स हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ को वहां जाकर ट्रेनिंग लेने के लिए कहा है। टाइगर श्रॉफ नवंबर में वहां पहुंचेंगे। टाइगर वहां पर एम16, एटी4 और रॉकेट लांचर कैसे चलाए जाते हैं यह भी सीखेंगे। 
 
अहमद खान फिल्म की शूटिंग भी सीरिया में करना चाहते हैं। हालांकि वहां हालात अच्छे नहीं हैं, लेकिन अहमद कहना है कि स्क्रिप्ट की डिमांड ही यही है। इसके अलावा वे मिडिल ईस्टर्न देशों में भी फिल्म की शूटिंग करेंगे। 
 
बागी और बागी 2 की कहानी एक-दूसरे से जुदा थी। पहले भाग में श्रद्धा कपूर थीं जबकि दूसरे भाग में हीरोइन के रूप में दिशा पाटनी नजर आई थीं। बागी 3 की कहानी भी पहले दो भागों से बिलकुल अलग होगी। फिल्म में हीरोइन कौन होगी, फिलहाल यह तय नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी