टाइगर सीरिज का तीसरा भाग करेंगे सलमान खान!

यश राज फिल्म्स के साथ सलमान खान ने 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ की हैं। अब चर्चा फिल्म के तीसरे भाग को लेकर है कि सलमान तीसरा भाग करने के इच्छुक हैं। 
 
इस सीरिज का तीसरा भाग 'टाइगर' नाम से बनेगा और हमेशा की तरह इसमें भरपूर एक्शन होगा। फिल्म के बारे में और जानकरी आने वाले दिनों में बताई जाएगी। 
 
यश राज फिल्म्स के साथ सलमान के धूम 4 करने की चर्चा थी। सूत्रों के अनुसार सलमान धूम की बजाय टाइगर सीरिज की एक और फिल्म करना चाहते हैं इसलिए उनकी बात मान ली गई। 
 
एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था जबकि टाइगर जिंदा है का डायरेक्शन अली अब्बास ज़फर को सौंपा गया था। टाइगर का डायरेक्टर कौन होगा यह फिलहाल तय नहीं है। 
 
संभव है कि फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर नजर आए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी