इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस और घर पर एक साथ छापा मारा। आयकर विभाग ने छापे के लिए बिलकुल सही समय चुना क्योंकि वितरकों से प्राप्त एडवांस की रकम इन निर्माताओं के घर और ऑफिस पर ही मौजूद रहने की संभावना है। साथ ही इस समय ज्यादातर लोगों ने अपना काला धन निकाला है और उसे सही ठिकाने पर लगाने की सोच रहे हैं।
फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों का कहना है कि इस छापे से 'बाहुबली 2' के काम में कोई बाधा नहीं पड़ेगी। राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और प्रभाष अभिनीत 'बाहुबली 2' अगले वर्ष अप्रैल में प्रदर्शित होगी। इसे अगले वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है और तमाम सिने प्रेमी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।