बाहुबली भी चीन में पसंद नहीं की गई थी, इसलिए ज्यादातर लोगों का मानना था कि बाहुबली 2 को भी पसंद नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि चीन में इन दिनों भारतीय फिल्मों को खासा पसंद किया जा रहा है। दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम, बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।