बेबी का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेबी' की जितनी तारीफ हो रही है वैसे कलेक्शन नहीं आ रहे हैं। यह बात नहीं है कि कलेक्शन बहुत कम है, लेकिन उम्मीद से ये थोड़े नीचे हैं। फिल्म का टाइटल 'बेबी' लोगों को ठीक नहीं लगा और इससे भी फिल्म की ओपनिंग प्रभावित हुई है। साथ ही कहानी बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लायक है इसलिए फिल्म का व्यवसाय छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कम है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे जैसे शहरों में फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया है, लेकिन गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में फिल्म का व्यवसाय कम है। हालांकि फिल्म को अब माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। 
बेबी ने पहले दिन 9.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.17 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.60 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13.70 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। चार दिन में फिल्म ने 49.77 करोड़ का व्यवसाय किया है जो औसत कहा जा सकता है। फिल्म को आने वाले दिनों में भी अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर करना होगा। 90 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बाद ही फिल्म मुनाफे का सौदा साबित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें