फिल्म की कहानी उत्तर भारत में सेट है लिहाजा उत्तर प्रदेश और बिहार में फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग ली है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी फिल्म की शुरुआत अच्छी है। जहां तक मल्टीप्लेक्स का सवाल है तो फिल्म की शुरुआत औसत से बेहतर है, लेकिन शाम तक निश्चित रूप से दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा।
फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है उसे देख लग रहा है कि पहले दिन का आंकड़ा 13 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा जो कि फिल्म की स्टारकास्ट को देखते हुए बेहतरीन माना जाएगा। वरुण धवन की हर फिल्म अच्छी ओपनिंग लेती है और बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी इस मामले में अपवाद नहीं है। आरंभिक भीड़ खींचने का श्रेय उन्हें और आलिया को जाता है।