मेकर्स ने बताया कि शो को ध्यान में रखते हुए वो शेफाली के साथ जल्द ही एक स्पेशल प्रमोशन करने वाले थे। शेफाली जरीवाला इस शो में सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत प्रतिनिधि बनने वाली थीं। शेफाली अपने पति पराग त्यागी और अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाली पहल DIISHA के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं।
शो के डायरेक्टर-राइटर मनीष हरिशंकर ने बताया कि शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हम सब बेहद दुखी है। उन्हें हमने 15 दिन पहले ही महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा के लिए सशक्त आवाज के रूप में चुना था। 17 जुलाई को एक स्पेशल प्रमोशनल इवेंट भी प्लान किया गया था, जिसमें वो अपने पति पराग त्यागी के साथ हिस्सा लेने वाली थीं।
DIISHA के प्रमुख अभिजीत सिन्हा ने शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, वो सिर्फ शोस्टॉपर में एक किरदार नहीं निभा रहीं थीं, बल्कि एक संदेशवाहक थीं. उनका रोल महिलाओं की सेहत, जागरूकता और समाज में फैले कलंक को तोड़ने वाला था। DIISHA के साथ प्रमोशन के लिए उनका शामिल होना बहुत जरूरी था।