पिछले वर्ष बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक ही दिन प्रदर्शित हुई थी, जिसमें किंग खान को मात खानी पड़ी थी। रणवीर सिंह जैसे नए नवेले सितारे ने शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' को मात दे दी थी। इससे शाहरुख बेहद आहत हुए थे।
शाहरुख ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे इस टकराव को नहीं चाहते थे। उन्होंने संजय लीला भंसाली और इरोस से जाकर कहा कि वे अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को आगे बढ़ा लें, लेकिन शाहरुख की बात को नहीं माना गया।