बजरंगी भाईजान का मुनाफा किसानों के साथ बांटेंगे सलमान!

गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (11:52 IST)
सलमान खान को दिलदार आदमी कहा जाता है। कई लोगों की वे मदद कर चुके हैं। खबर है कि वे बजरंगी भाईजान के मुनाफे का कुछ हिस्सा किसानों के साथ बांटना चाहते हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर रॉकलाइन वेंकटेश भी इस कदम में सलमान के साथ हैं। 

बजरंगी भाईजान की हर्षाली मल्होत्रा के बारे में 15 रोचक बातें... क्लिक करें 
 
कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं और उन्हें आर्थिक सहायता सलमान देना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने कुछ नेताओं से भी बात की है। 
 
हालांकि सलमान ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि 17 जुलाई को रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें