उन्होंने लिखा- मेरी दुआ कुबूल हुई। मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया। वो मेरा है और मैं उसकी हूं हमेशा के लिए। दिल की गहराई से कह रही हूं कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया। इस पोस्ट में अविका ने ये भी कहां हैं कि फिलहाल वो शादी नहीं कर रही हैं। वो बस, 'इजहार-ए-मोहब्बत' कर रही हैं।
मिलिंद चंदवानी ने भी अविका की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा हैं, अविका हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि कैसे अविका के प्यारे, विनम्र और हंसमुख स्वभाव ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया। मिलिंद लिखते हैं- अविका उनके NGO के काम में इतनी डूब गई कि वो भूल ही गई कि वह एक सेलिब्रिटी हैं।