आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' इस वर्ष 9 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। रणवीर सिंह और वाणी कपूर फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। कहा जा रहा है कि फिल्म में 25 के आसपास किसिंग सीन हैं। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें हीरो-हीरोइन एक-दूजे को चूमते नजर आ रहे हैं और इस बात को बल दे रहे हैं।