बेफिक्रे के जरिये आदित्य चोपड़ा आठ वर्ष बाद निर्देशन के मैदान में उतरे हैं। बेफिक्रे के पहले उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी बनाई और तीनों ही फिल्म सुपरहिट रहीं। हिट गानों, हीरो-हीरोइन का बिंदास अंदाज, रणवीर सिंह की लोकप्रियता और फिल्म के युथफुल लुक के कारण रिलीज के पहले फिल्म का अच्छा माहौल बन गया था। इसी कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। मल्टीप्लेक्स में सुबह जल्दी शो शुरू हो जाते हैं और फिल्म की ओपनिंग लगभग 45 प्रतिशत रही जो कि फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत कही जा सकती है। पहले दिन का कलेक्शन 12 करोड़ के आसपास रह सकता है जो कि बेहतरीन माना जाएगा।
फिल्म का जिस तरह का कंटेंट और प्रस्तुतिकरण है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सिटी में बेहतरीन व्यवसाय कर सकती है। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म का व्यवसाय कमजोर रह सकता है। भारत में फिल्म 2100 स्क्रीन्स में प्रदर्शित की गई है जिसमें से 35 प्रतिशत सिंगल स्क्रीन्स हैं। विदेश में फिल्म को 800 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है और वहां पर फिल्म के बेहतर रहने की उम्मीद है।