भारती और हर्ष पहाड़ों के बीच पोज देते दिखाई दे रहे हैं। हर्ष अपनी पत्नी भारती सिंह का बेबी बंप पकड़े दिखरहे हैं। तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हम फिर से प्रेगनेंट हैं!'
फैंस और सेलेब्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहा है। विनीत कुमार ने लिखा, 'बधाई हो।' परिणीत चोपड़ा ने लिखा, 'मुबारक हो लड़की।' दृष्टि धामी, नीति टेलर और रानी चटर्जी ने भी भारती और हर्ष को बधाई दी है।