लाफ्टर क्वीन भारती सिंह 3 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। भारती अपने अंदाज और शानदार कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। भले ही कॉमेडी की दुनिया में भारती सिंह एक मशहुर नाम हैं, लेकिन वह एक डांसर बनना चाहती थीं।
एक डांस रियलिटी शो के दौरान भारती सिंह ने इस बात का खुलासा किया था। भारती ने कहा था, मैं वास्तव में अपनी लाइफ में एक डांसर बनना चाहती थी। डांस हमेशा मेरा जुनून रहा है। ऐसे शो को देखना बहुत अच्छा लगता है, जहां अलग-अलग उम्र के सभी लोग अपने जुनून को दिखाने के लिए एकसाथ आ रहे हैं।