हाल ही में भूमि पेडनेकर ने बताया कि वे अक्षय कुमार को अपना रोल मॉडल मानती हैं। भूमि ने बताया कि वे अक्षय को अपना रोल मॉडल और इंस्पीरेशन मानती हैं। उन्होंने अक्षय से काफी कुछ सीखा है। एक ही फिल्म में काम करने के बावजूद भूमि ने अक्षय को अपन इंस्पीरेशन माना है और खुलकर कहा कि उन्होंने अक्षय से बहुत कुछ सीखा है।
फिलहाल भूमि फिल्म 'सोनचिरैया' में काम कर रही है जो कि एक डकैत की कहानी बयां करेगी। फिल्म में उनके साथ लीड के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत हैं। भूमि की क हास बात यह है कि वे हर उम्र के हीरो के साथ एडजस्ट हो जाती हैं। पहले आयुष्मान खुराना, फिर अक्षय कुमार और अब सुशांत सिंह राजपुत, भूमि हर किसी के साथ अच्छी भी लगती हैं।