सैन रेचल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वहीं जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि सैन रेचल को अपने काम के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके कारण उन्हें अपने गहने गिरवी रखने पड़े थे।
अपनी डार्क स्किन की परवाह किए बिना सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी। सैन रेचल ने 2020-2021 में मिस पांडिचेरी का खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु का खिताब जीता था। वह मिस बेस्ट एटीट्यूड का खिताब जीत भी चुकी हैं। रेचल ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता था।