आखिर क्यों किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहतीं भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने बताई ये बड़ी वजह
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। भूमि ने बताया कि वह किसी भी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती हैं। इस बात के पीछे वजह भी काफी चौंकाने वाली है।
डेट और शादी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए भूमि ने कहा, “अगर मैं किसी एक्टर को डेट करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे बिजी शेड्यूल की वजह से हम एक-दूसरे को समय दे पाएंगे। यह नामुमकिन है। अगर मैं किसी को डेट करुंगी तो वह इस इंडस्ट्री का नहीं होगा। मुझे लगता है कि एक्टर को डेट करने से मेरी जिंदगी सीमित हो जाएगी। मैं जिंदगी भर सिर्फ फिल्मों की बातें नहीं करना चाहती। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी एक्टर को डेट करुंगी।”