अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, भूषण कुमार ने की पुष्टि
अजय देवगन की साल 2018 की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल बनने वाला है। राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे। अब निर्माता भूषण कुमार ने ‘रेड’ के सीक्वल की पुष्टि की है।
‘रेड’ और ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद अजय देवगन और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। भूषण कुमार ने कहा कि ‘रेड 2’ भी एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और इनके जरिये हमने उन नायकों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है जो वर्दी नहीं पहनते हैं।