हाल ही में एक इंटरव्यू में तहसीन पूनावाला ने बताया कि शो में साफ-सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है। तहसीन ने कहा, 'मुझे घर में जो परेशानी हुई वो थी साफ-सफाई से जुड़ी। घर में बहुत से लोग बहुत गंदे से रहते हैं।' वो घर बिल्कुल साफ नहीं था।'
इसके अलावा तहसीन ने ये भी बताया कि घर में कौन सा सदस्य अपना बेस्ट दे रहा है लेकिन उसकी फुटेज उस हिसाब से बाहर देखने को नहीं मिल रही। तहसीन ने कहा, रश्मि देसाई घर में अपना बेस्ट दे रही हैं, लेकिन वो उतनी हाईलाइट नहीं हो रही हैं। क्योंकि उनका इमोशनल साइड उनके काम पर हावी रहता है।
तहसीन ने बताया कि टॉप पांच में उनके मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को जरूर होना चाहिए। दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं और दोनों के बहुत प्रशंसक हैं। बता दें, हाल ही में शो में एक और नए सदस्य ने एंट्री ली है। इस सदस्य का नाम विशाल आदित्य सिंह है। हालांकि विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।