खबरों की माने तो रश्मि देसाई, असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला एलीट क्लब के मेंबर बन चुके हैं ऐसे में बिग बॉस ने इन तीनों को यह मौका दिया है। मॉल टास्क के दौरान इन तीनों में जबरदस्त कॉम्पटिशन होने वाला है। इसकी वजह यह है कि, इस मॉल टास्क को जो भी जीतेगा वह सीधे शो के फिनाले में जा पहुंचेगा।