सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स के लिए गुड न्यूज, एकता कपूर की इस सुपरहिट वेब सीरीज में आएंगे नजर!
शुक्रवार, 12 जून 2020 (15:46 IST)
‘बिग बॉस 13’ के सबसे चहेते कंटेस्टेंट और विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है। सिद्धार्थ शुक्ला जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाले हैं। सूत्रों की माने तो एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते हैं। बता दें, इस शो के प्रोडक्शन का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है।
हाल ही में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी इस तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे। साथ ही, एकता ने दर्शकों से अगली जोड़ी का सुझाव देने के लिए कहा था, जिसे वे देखना चाहते हैं।
इस पोस्ट के बाद कॉमेंट सेक्शन में कुछ दिलचस्प नामों का सुझाव देखने मिला था। अब सुनने में आ रहा है कि शो के लिए लीड एक्टर का नाम फाइनल कर लिया गया है। एकता कपूर से जुड़े सूत्र ने बताया, “एकता उस एक्टर को कास्ट करना चाहती थीं, जो कहानी के प्लॉट से मेल खाता हो और साथ ही दर्शकों को उसी तरह आकर्षित कर सकें, जैसा कि पिछले लीड एक्टर्स ने किया था।”
इस प्रक्रिया में बहुत सारे नामों के सुझाव रखे गए थे और आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला को फाइनल कर लिया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की ‘बिग बॉस 13’ जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दमदार फैन फॉलोइंग रही है। इतना ही नहीं, जब एकता ने फैन्स से सुझाव मांगे, तो अधिकांश लोगों ने उन्हीं के नाम का सुझाव दिया था।