'बिग बॉस 14' के घर से जैस्मिन भसीन बेघर हो चुकी हैं। जैस्मिन के बेघर होने पर सलमान के साथ-साथ अली गोनी और सभी घरवाले उदास नजर आए। वहीं जैस्मिन के घर से बेघर होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए। ट्विटर पर #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग की मदद से फैंस जैस्मिन को बिग बॉस 14 में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
जैस्मिन ने लिखा, जो भी लोग बिग बॉस के मेरे इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में साथ रहे हैं, मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हर एक से बहुत प्यार करती हूं। जब मैंने देखा कि मेरे अच्छे-बुरे वक्त में आप सभी ने मुझ पर इतना प्यार बरसाया और सपॉर्ट किया तो मैं रोने लगी। आपके प्यार ने मेरे सफर को और भी आसान बना दिया। मैं आप सभी की बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं यह सब आप सबके सपॉर्ट के बिना नहीं कर पाती।
अपने इस पोस्ट में जैस्मिन ने फैंस से अली गोनी को सपोर्ट करने की भी अपील की। उन्होंने लिखा, 'मैं बाहर आ गई हूं पर अली अभी भी अंदर है। उसे लगेगा कि वह अकेला है पर चलो उसे दिखाते हैं कि वह अकेला नहीं है। चलो सब मिलकर अली गोनी को खूब सारा प्यार और सपोर्ट देते हैं। हमें अली को ट्रॉफी जितवानी है सिर्फ #JasLy के लिए।'