बिग बॉस 14 के घर में हर दिन नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। घर के नए कैप्टन टास्क के लिए घर को भूतिया महल में बदल दिया गया है। जिसमें राखी सावंत एक बार फिर जुली बनकर सभी घर वालों को परेशान करती दिखाई देती हैं। खासकर उन सदस्यों को जिन्हें वह बिल्कुल भी कैप्टेंसी की रेस में शामिल नहीं होने देना चाहती हैं।