Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने फाड़ी राहुल महाजन की धोती, भड़के अली गोनी बोले- किसी औरत के साथ होगा तो...

बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (17:48 IST)
बिग बॉस 14 के घर में हर दिन नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। घर के नए कैप्टन टास्क के लिए घर को भूतिया महल में बदल दिया गया है। जिसमें राखी सावंत एक बार फिर जुली बनकर सभी घर वालों को परेशान करती दिखाई देती हैं। खासकर उन सदस्यों को जिन्हें वह बिल्कुल भी कैप्टेंसी की रेस में शामिल नहीं होने देना चाहती हैं।

 
इस टास्क में राहुल महाजन राजा बने है जबकि राखी सावंत और जैस्मीन भसीन उनकी बीवियां बनी हैं। इस टास्क में अब राखी ने ऐसा ड्रामा किया है जिसके चलते टास्क रद्द करना पड़ गया है। दरअसल राखी अपने किरदार में इतना घुस जाती हैं कि वो राहुल महाजन की धोती तक फाड़ देती हैं।
 
इसे देखकर घर के लड़के नाराज हो जाते हैं। वो बुरी तरह से राखी पर भड़क जाते हैं। जबकि वहीं राखी अपने किरदार से बाहर निकलने का नाम नहीं लेती हैं। वो अपना ड्रामा जारी रखती हैं इसपर राहुल वैद्य और अली गोनी उनपर बुरी तरह से चीखते दिखाई देते हैं।
 
अली गोनी इस पर ऑब्जेक्शन उठाते हैं। वे कहते हैं कि इसी तरह की चीजें अगर किसी औरत के साथ हो तो चलेगा क्या? ये टास्क नहीं होगा। इस पूरे ड्रामे के बाद खबर आ रही है कि कैप्टन के इस टास्क को रद्द कर दिया गया है।  
 
बता दें राखी और राहुल महाजन एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। राखी अभी तक राहुल को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताती आ रही हैं जबकि राहुल का कहना है कि 'राखी का स्वयंवर' शो के बाद वह उनसे कभी नहीं मिले।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी