जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं वहीं बॉलीवुड बालाएं अपने हॉट फोटो के जरिये तापमान बढ़ाने में लगी हुई हैं। शायद इसी से कुछ लोगों को राहत महसूस हो जाए। कोई गोआ में तो कोई विदेश में है। न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए सब इधर-उधर हैं।