अफसाना के शो से बाहर होने की अलग-अलग वजह सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार अफसाना अपना आपा खो बैठती है और वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। कथित तौर पर चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के बाद अफसाना खान को बिग बॉस 15 के घर से बाहर कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिन लगातार घर के नियम तोड़ने की वजह से सभी कंटेस्टेंट्स को सजा दी थी। बिग बॉस ने शमिता शेट्टी पर अंग्रेजी में बोलने और अफसाना खान पर कई बार चेतावनियों के बाद भी दिन में सोने का आरोप लगाया था। टास्क के दौरान मिले ब्रेक में भी अफसाना गार्डन में बनी गुफा के अंदर जाकर सो गई थीं। जिसके परिणाम स्वरूप बिग बॉस ने इस टास्क को बीच में ही रद्द कर दिया था।