सलमान खान ने सबसे पहले ईशान से पूछा कल मायशा अय्यर घर से बेघर हो चुकी हैं वो कैसा महसूस कर रहे हैं। इसपर ईशान ने कहा, उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि मायशा घर में नहीं है और इसकी वजह से वो कल काफी रोए भी हैं। सलमान ने कहा कि मैंने दो तीन हफ्ते पहले ही तुम दोनों को समझाया था कि अपना गेम खेलो।
सलमान खान ने कहा, तुम दोनों का गेम बहुत ही वीक था, क्योंकि शो में तुम दोनों उतना योगदान नहीं दे रहे थे। ये लव शो नहीं है। तुम दोनों के लव एंगल में भी वो खुशी मस्ती नहीं थी जो दर्शक देखें। आप दोनों एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि घर में आप अपने कनेक्शन बनाना ही भूल गए।