जय भानुशाली कई डांसिंग और सिंगिंग रियलिटी शोज की होस्टिंग कर चुके हैं। वह कसौटी जिंदगी की, कयामत, कुमकुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और किस देश में है मेरा दिल जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
बिग बॉस 15 से पहले जय भानुशाली झलक दिखला जा 2, कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, इस जंगल से मुझे बचाओ और खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं।
जय भानुशाली के अलावा बिग बॉस 15 में इस बार अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, मीशा अय्यर, साहिल श्रॉफ, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विधि पंड्या, विशाल कोटियन और करण कुंद्रा जैसे सितारें नजर आने वाले हैं।