इस बार सलमान खान शमिता शेट्टी को जमकर फटकार लगाते नजर आने वाले हैं। दरअसल, बीते एपिसोड में शमिता शेट्टी ने राखी सावंत को धक्का दे दिया था। इस वॉयलेंस पर बिग बॉस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। लेकिन अब इसको लेकर अब सलमान शमिता की क्लास लगाने वाले हैं।
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें सलमान खान 'फेयर' और 'अनफेयर' कंटेस्टेंट्स चुनते नजर आ रहे हैं। वह पूछते हैं, सबसे अनफेयर खिलाड़ी कौन है? इस पर शमिता, राखी सावंत का नाम लेंती है। क्योंकि उन्हें लगता है कि राखी हमेशा देवोलीना भट्टाचार्जी का पक्ष लेती हैं।
इसके बाद सलमान शमिता का नाम लेते हैं और कहते हैं, जिस तरह से आपने राखी को धक्का दिया वह गलत था। आपने उमर रियाज को अग्रेसिव कहा था। आपने भी वही किया, जिसका आप विरोध कर रहे हो।