अगर एक्टर नहीं होते तो यह काम करते सलमान खान, 'बिग बॉस 15' के सेट पर किया खुलासा

रविवार, 14 नवंबर 2021 (14:28 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' जल्द ही रिलीज होने वाली है। कार्तिक इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में 'बिग बॉस 15' के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। 

 
शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के साथ 'टीआरपी' का टास्क खेला, बल्कि सलमान के साथ खूब मस्ती भी की। सलमान कार्तिक से कई सवाल पूछते है जिसका वह मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। इस दौरान सलमान खान ने इस बात का खुलासा भी किया कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो क्या करते?
 
सलमान खान ने कहा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो निर्देशक बनते। यह सुनकर कार्तिक कहते हैं कि ऐसे में उन लोगों का क्या होता। सलमान कहते हैं, अगर मैं एक्टर नहीं होता तो आप सलमान खान द डायरेक्टर के साथ काम करते और सलमान खान आपके कॉम्पिटिशन में नहीं होता।
 
बता दें कि 'धमाका' साउथ कोरियाई फिल्म 'द टेरर लाइव' का रीमेक है। इस फिल्म को महज 10 दिन में शूट किया गया है। इसमें कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष और विश्वजीत प्रधान भी काम कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी