शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के साथ 'टीआरपी' का टास्क खेला, बल्कि सलमान के साथ खूब मस्ती भी की। सलमान कार्तिक से कई सवाल पूछते है जिसका वह मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। इस दौरान सलमान खान ने इस बात का खुलासा भी किया कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो क्या करते?
सलमान खान ने कहा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो निर्देशक बनते। यह सुनकर कार्तिक कहते हैं कि ऐसे में उन लोगों का क्या होता। सलमान कहते हैं, अगर मैं एक्टर नहीं होता तो आप सलमान खान द डायरेक्टर के साथ काम करते और सलमान खान आपके कॉम्पिटिशन में नहीं होता।