बिग बॉस 15 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में हर हफ्ते सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं। इस बार प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली और उमर रियाज सलमान के गुस्से का शिकार हुए। सलमान ने तीनों को जमकर फटकार लगाई।
सलमान ने प्रतीक सहजपाल को बीते हफ्ते उनके बर्ताव को लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर वह उनके साथ शो में होते तो वह शो छोड़ने की भीख मांगते। दरअसल, सलमान राजीव का मजाक उड़ाने के लिए प्रतीक पर गुस्सा करते दिखाई दिए।
सलमान ने कहा, तुम सब पर जोक करते हो। अगर मैंने आपके बारे में जोक बनाना शुरू किया तो 2 सेकंड मके अंदर रो दोगे। तुम्हारे साथ ना, मैं ही होना चाहिए था। तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो।
वहीं सलमान उमर रियाज से कहते हैं, उमर आप अकेले ही हो जो अग्रेशन दिखा सकते हो? मेरा अग्रेशन देखना चाहोगे आप? इसके बाद वह जय भानुशाली के लिए कहते हैं कि उनकी सिर्फ आवाज है और कोई मुद्दा नहीं है। उनके शो में होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।