खबरें है कि इस बार शो 3 महीने नहीं, बल्कि 6 महीने तक चल सकता है। बताया जा रहा है की ओटीटी की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि शो का पहला भाग ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें शुरुआत में 12 कंटेस्टेंट नजर आएंगे।
जब ये शो टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला होगा उस दौरान इस शो में से 8 कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाएगा और सिर्फ 4 कंटेस्टेंट को टीवी के शो में एंट्री मिलेगी। हर एविक्शन के बाद इस शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
हर बार की तरह इस इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं खबरें हैं कि मेकर्स इस बार शो को और ग्रैंड बनाने के लिए 'बिग बॉस 15' में एक से ज्यादा कपल्स नजर आएंगे, वहीं दूसरी बार शो में कुछ आम लोगों को भी कंटेस्टेंट बनने का मौका मिलेगा।