पति संग हनीमून एंजॉय कर रहीं एवलिन शर्मा, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
गुरुवार, 17 जून 2021 (15:52 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बीते दिनों गुपचुप शादी रचा कर सभी को चौंका दिया था। एवलिन ने 15 मई को बॉयफ्रेंड डॉ. तुषान भिंडी से ऑस्ट्रेलिया में शादी की थी। शादी के बाद एवलिन पति संग हनीमून पर पहुंची हैं।
एवलिन शर्मा ने अपने हनीमुन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों ऑस्ट्रेलिया के एक रिजॉर्ट में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में एवलिन अपने पति संग समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही है। कई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। तस्वीरों के साथ एवलिन ने लिखा, 'आपके साथ हमेशा के लिए हनीमून पर।'
बता दें कि एवलिन शर्मा ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा गया। लॉकडाउन के कारण एवलिन की मां भी बेटी की शादी में ऑस्ट्रलिया नहीं पहुंच पाई थीं।
एवलिन ने साल 2019 में तुषान संग सगाई की थी। तुषान भिंडी एक डेंटल सर्जन हैं। वह भारतीय मूल के हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं।
एवलिन शर्मा ने साल 2012 में 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। वह ये जवानी है दीवानी, यारियां, जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।