आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस 18 को विजेता मिल ही गया। करणवीर मेहरा कड़े मुकाबले में विजेता घोषित किए गए। विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे और माना जा रहा था कि विवियन, करण और रजत में कड़ा मुकाबला है।
अंतिम दो में करण और विवियन स्टेज पर पहुंचे। शो के होस्ट सलमान खान ने दोनों का हाथ पकड़ा हुआ था और नेक-टू-नेक फाइट में उन्होंने करणवीर मेहरा का नाम विजेता के रूप में घोषित किया। करणवीर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम मिला। करणवीर शो की शुरुआत से ही ट्रॉफी जीतने के सबसे मजबूत दावेदार थे और परिणाम उनके पक्ष में रहा।
करणवीर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बिग बॉस 18 के विजेता बनते ही करणवीर मेहरा ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वे इसी सीज़न में खतरों के खिलाड़ी के भी विजेता बने थे। वे संभवत: पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों में टाइटल जीता हो।