निक्की तंबोली ने खरीदी लग्जरी कार, इस तरह जाहिर की खुशी

मंगलवार, 28 जून 2022 (13:06 IST)
एक्ट्रेस निक्की तंबोली को 'बिग बॉस 14' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। वहीं अब निक्की ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। उन्होंने व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंज खरीदी है। निक्की ने अपनी नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए भी एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। 

 
तस्वीरों में निक्की अपनी लग्जरी गाड़ी लेने की खुशी में केक काटती हुई नजर आ रही हैं। वह अपनी गाड़ी की पूजा कर रही हैं और साथ में उनके पापा नजर आ रहे हैं। निक्की ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत 85.8 लाख से शुरू होती है। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक्की ने लिखा, 'मुझे हमेशा ऊपर उठाने के लिए और कभी झुकने न देने के लिए आपकी शुक्रगुजार हूं। मैं हमेशा आपकी लिटिल गर्ल रहूंगी।' 
 
बता दें कि निक्की तंबोली ने तमिल फिल्म 'कंचना 3' में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। वह बिग बॉस के अलावा खतरों के खिलाड़ी 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। निक्की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आती रहती हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी